India vs South Africa ODI: 3 दिसंबर को रायपुर में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे का दूसरे चरण की टिकट बिक्री शुरू, यहाँ से बुक करे टिकट्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला जाना है। इसके लिए दूसरे फेज की टिकट बिक्री आज शाम पांच बजे से शुरू हो जाएगी। लोग https://ticketgenie.in से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।

इसके बाद इन टिकट काे इंडोर स्टेडियम काउंटर से फिजिकल पास में कंवर्ट 2 दिसंबर तक करा पाएंगे। पहले फेज में अब तक लगभग 20 हजार टिकट बिक चुकी है। ऐसे में 15 से 16 टिकट आज और बिक सकती हैं। CSCS के डायरेक्टर विजय शाह ने दैनिक भास्कर को बताया कि मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

स्टूडेंट्स के बीच टिकट खरीदने मची थी होड़

वहीं इससे पहले इंडोर स्टेडियम में पहले फेज में ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले फिजिकल टिकट लेने पहुंचे। वहीं स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व सीटों की बिक्री भी सोमवार को हुई थी।

इसके लिए सुबह 4 बजे से ही काउंटर के सामने भीड़ जुट गई थी। हालांकि, स्टूडेंट्स टिकट की बिक्री सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इस दौरान सामने लाइन में खड़े युवाओं के बीच धक्की-मुक्की हो गई।

लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की। इस दौरान लड़कियों की पुलिस वालों से बहस भी हुई। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

पहले चरण में 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गई थीं टिकट

वहीं पहले चरण में शाम 5 बजे टिकट बिक्री शुरू होते ही 17-18 हजार टिकट सिर्फ 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से लोग कन्फ्यूज हुए कि सभी टिकट खत्म हो गए हैं, जबकि ऐसा नहीं है। सेकेंड राउंड में बाकी टिकट रिलीज की जाएगी। जिन्हें बाद में लोग फिजिकल टिकट में कंवर्ट करा पाएंगे।

1 दिसंबर को रायपुर आएंगी दोनों टीमें

  • पहला वनडे रांची में 30 नवंबर को होगा।
  • इसके बाद 1 दिसंबर से दोनों टीमें रायपुर पहुंचेगी।
  • 2 दिसंबर को दोनों टीमें प्रैक्टिस करेंगी।
  • 3 दिसंबर को इंटरनेशल स्टेडियम में मैच होगा।

स्टेडियम में पानी फ्री, खाने-पीने के रेट तय

दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं। पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही हर वेंडर को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना होगा, ताकि ओवर चार्जिंग न हो। स्टेडियम में कई जगह रेट-चार्ट चस्पा किया जाएगा।

दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री

3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच बिल्कुल मुफ्त दिखाने की तैयारी की गई है। उनके आने-जाने की व्यवस्था भी क्रिकेट संघ करेगा।

ब्लैक मार्केटिंग रोकने सख्ती

  • एक आईडी पर अधिकतम 4 टिकट।
  • लगभग 46 हजार टिकट बेचे जाएंगे।

CSCS और BCCI की गाइडलाइन; एंट्री से पहले फ्रिस्किंग

रायपुर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए CSCS और BCCI ने दर्शकों के लिए कड़े सुरक्षा नियम जारी किए हैं। दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री से पहले कभी भी चेकिंग और फ्रिस्किंग (जांच) से गुजरना पड़ सकता है।

स्पॉन्सर्स को नुकसान पहुंचाने वाले बैनर-पोस्टर पर रोक

स्टेडियम में कोई भी ऐसा बैनर, फ्लैग या सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है, जिस पर कॉमर्शियल लोगो हो और जो मैच के किसी आधिकारिक स्पॉन्सर के अधिकारों से टकराती हो।

खाने-पीने की चीजों पर भी रोक

स्टेडियम में बाहर का खाना या शराब लाना और ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। दर्शकों को केवल स्टेडियम के अंदर उपलब्ध फूड और बेवरेज ही मिल सकेंगे।

रायपुर ने अब तक 2 इंटरनेशनल मैच होस्ट किए

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर अब देश के बड़े क्रिकेट वेन्यू में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने यहां अब तक 2 अंतरराष्ट्रीय मैच कराए हैं। इन 2 हाई-वोल्टेज मुकाबलों ने रायपुर के इस स्टेडियम को नेशनल क्रिकेट मैप पर मजबूत जगह दिलाई है।

तारीखमुकाबलामैच
21 जनवरी 2023भारत बनाम न्यूजीलैंडवनडे मैच
1 दिसंबर 2024भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाटी-20 मैच

अब 3 दिसंबर 2025 को होने वाला भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे इस स्टेडियम की तीसरी इंटरनेशनल मेजबानी होगी।

मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंजर्ड कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस सीरीज से बाहर हैं। वनडे टीम की कप्तानी विकेटकीपर केएल राहुल संभालेंगे।

वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। 3 वनडे की सीरीज 30 नवंबर से शुरू होनी है। टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जाएगी, लेकिन इसके लिए टीम घोषित नहीं की गई।

स्टार खिलाड़ियों को देखने उमड़ेगी भीड़

रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएंगे। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार फरवरी में घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज खेली थी। फिर दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दोनों ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।

रायपुर में रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ियों को लाइव देखने के लिए भारी उत्साह है। पहले चरण में अपर-लोअर स्टैंड्स के टिकट सबसे पहले बिके, फिर गोल्ड और सिल्वर। अब भी लगभग 70% सीटें खाली हैं, जिन्हें दूसरे चरण में बुक किया जा सकेगा।

यहाँ से बुक करे टिकट्स

Author photo