
जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत सहायक ग्रेड-03 (संविदा) पद हेतु 31 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ शासन, खनिज साधन विभाग द्वारा जारी आदेश में दिए गए स्वीकृति अनुसार जिला खनिज संस्थान न्यास (DMFT) अंतर्गत जिला कार्यालय सरगुजा में स्वीकृत 02 पद सहायक ग्रेड-03 (संविदा) पद हेतु जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार कार्यालय कलेक्टर स्थित कम्पोजिट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक-20 में 31 दिसम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय पर स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित योग्यता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट https://surguja.gov.in/ पर व जिला कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।
