छत्तीसगढ़ी Dictionary: Chhattisgarhi to Hindi & Hindi to Chhattisgarhi

छत्तीसगढ़ी Dictionary: आज हम छत्तीसगढ़ी से संबंधित कुछ शब्दों के बारे में बात करेंगे।

अगर आप छत्तीसगढ़ समाचार पढ़ना कहते हैं तो इसे फॉलो करे .

‘आना-जाना’ का छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं?

‘आना-जाना’ का छत्तीसगढ़ी में अवइ-जवइ कहते हैं।

छत्तीसगढ़ी में I Love You कैसे बोलते हैं | I love you in Chhattisgarhi Translation

भैंस के नर-बच्चे को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं ?

भैंस के नर-बच्चे को छत्तीसगढ़ी में पँड़वा कहते हैं।

Also Read: छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार “पोला”, जानिए इसका महत्व और पूरी जानकारी

‘इड़हर’ क्या है ?

इड़हर एक प्रकार का अरबी, घुइंया, कोंचई के पत्‍ते की सब्‍जी है , जिससे खट्ठी सब्जी, कढ़ी बनाई जाती है।

‘खाने वाला’ के लिए छत्तीसगढ़ी में क्या कहते है ?

‘खाने वाला’ के लिए छत्तीसगढ़ी में खवइया कहते हैं।

‘ओरी के छाँव’ को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं ?

‘ओरी के छाँव’ को छत्तीसगढ़ी में अल्पकालिक सुख कहते है।

‘आप’ के लिए छत्तीसगढ़ी में शब्द है?

‘आप’ को छत्तीसगढ़ी में तैं कहते है।

Also Check: छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता की पूरी जानकारी यहाँ देखे

Also Check: कब है छेरछेरा, जानिए इसका महत्त्व और ऐतिहासिक मान्यता

छत्तीसगढ़ के जागेश्वर यादव को पद्मश्री: जानिए उनके बारे में पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *