CSPGCL Vacancy 2026: छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनी में फ्रेशर्स के लिए भर्ती, कोई एग्जाम नहीं, यहां भेजना होगा फॉर्म

ITI Apprenticeship Vacancy 2026: छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनी ने आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए अप्रेंटिस की भर्ती निकली है। अप्रेंटिसशिप की अवधि के दौरान आपको अच्छा स्टापेंड भी मिलेगा।

CSPGCL Apprentice Recruitment 2026: आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन इनमें से किसी की भी पढ़ाई पूरी करने के बाद जो कैंडिडेट्स अपने करियर को लेकर टेंशन में हैं, उनके लिए बढ़िया अपॉर्चुनिटी है। छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) ने अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली है। जिन फ्रेशर कैंडिडेट्स को अनुभव न होने के वजह से नौकरी नहीं मिल रही है, वो इसके जरिए एक्सपीरियंस ले सकते हैं। आपको फ्री में सीखने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जो आखिरी तारीख 20 फरवरी तक चलेंगे।

Apprentice Vacancy 2026: पद की डिटेल्स

कंपनीछत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी (CSPGCL)
पद का नामअप्रेंटिस
पदों की संख्या245
ऑफिशियल वेबसाइटcspgcl.co.in
आवेदन शुरू होने की तारीख20 जनवरी 2026
आवेदन करने की आखिरी तारीख20 फरवरी 2026
योग्यताआईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन
स्टाइपेंडपदानुसार 9600 से 12300/- प्रति माह
चयन प्रक्रियामेरिट बेसपर सेलेक्शन होगा (कोई एग्जाम नहीं होगा)
भर्ती का नोटिफिकेशन
CGSPL ITI Apprentice Recruitment 2026 Notification PDF
​​CGSPL Diploma, Graduate Recruitment 2026 Notification PDF
127124804 127124894

योग्यता क्या चाहिए?

जो कैंडिडेट्स जिस अप्रेंटिस की पोस्ट पर अप्लाई करना चाहता है, उसे उसके मुताबिक शैक्षिक रूप से योग्य होना चाहिए। स्नातक अप्रेंटिसशिप के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन होना चाहिए। BSC/BCA कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस के उम्मीदवारों के पास राज्य के तकनीकी बोर्ड/मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित संकाय में डिप्लोमा होा चाहिए। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो। ऐसे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

पद की डिटेल्स

पद का नामवैकेंसी
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस105
ग्रेजुएट अप्रेंटिस65
डिप्लोमा55

आवेदन कैसे करें?

  • इस अप्रेंटिसशिप में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पत्र का फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा।
  • इसमें अपना NATS 2.0/NAPS Registration Number, ब्रांच/ट्रेड, नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर,जन्मतिथि, आयु, स्थाई पता, श्रेणी संबंधित सभी जानकारी भर दें। शैक्षणिक अर्हता में परीक्षा का नाम, बोर्ड/विश्वविद्यालय जैसी जानकारी भरें।
  • अब अपना फोन नंबर/मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी भी भर दें।
  • पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को साथ में संलग्न करें और आवेदन पत्र की कॉपी कार्यालय में भेज दें।
  • पता है- कार्यालय/मुख्य अभियंता/कार्यपालक निदेशक (प्रशिक्षण), विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व, जिला-कोरबा छत्तीसगढ़ 495677।

Also read : CG Khanij Vibhag Bharti 2026: 8वीं/10वीं पास! चपरासी, ड्राइवर और सिपाही की सीधी भर्ती