Transfer News 2025: माह के आखिरी दिन सभी विभागों में बंपर तबादले! एक साथ 178 अधिकारियों और कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

  • छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. महीने के आखिरी दिन सोमवार को बंपर तबादले हुए हैं. बड़ी संख्या में अलग-अलग विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रांसफर हुआ है
  • नगरीय प्रशासन विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • जल संसाधन विभाग
  • आदिम जाति अनुसूचित जाति विभाग
  • आवास एवं पर्यावरण विभाग
  • लोक निर्माण विभाग
  • स्वास्थ्य विभाग
  • तकनीकी शिक्षा
  • राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
  • योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • वन विभाग

Transfer News 2025: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. महीने के आखिरी दिन सोमवार को बंपर तबादले हुए हैं, बड़ी संख्या में अलग-अलग विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रांसफर हुआ है. कई अधिकारी और कर्मचारी इधर से उधर किये गए हैं। नगरीय प्रशासन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन, आदिम जाति अनुसूचित जाति विभाग, आवास एवं पर्यावरण विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वाथ्य विभाग, तकनीकी शिक्षा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कूल 178 अधिकारी और कर्मचारी का तबादला हुआ है। तबादले को लेकर विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार, सबसे ज्यादा नगरीय प्रशासन विभाग में 70, महिला एवं बाल विकास विभाग में 17, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 54, और आदिम जाति विकास विभाग में 37 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला हुआ है। नीचे सभी विभाग के ट्रांसफर लिस्ट देख सकते हैं….

UAD_5_30.06.2025_010725_104042 UAD_4_30.06.2025_010725_103941 UAD_3_30.06.2025_010725_103829 UAD_2_30.06.25_010725_103649 UAD_1_30.06.2025_010725_103406 Transfer-Order-ACF-RO-Dy.-RO Class-3-4-order-1 Sub-Engr-Order DocScanner-30-Jun-2025-7-08-pm TFR-Order-Final Transfer-Order DocScanner-30-Jun-2025-7-13-pm DocScanner-30-Jun-2025-7-06-pm transfer-order-1 AE-Order Order-Sub-Engineer-Civil-30-06-2025 Order-Sub-Engineer-Civil-30-06-2025-01 RHEO_Tr RAEO SADO-ADO ASO-LAB-TECH-SERVAYOR AG-2-3 ADE-Driver-peon Iti-01-Jul-2025-00-37-27 तृतीय-श्रेणी-कर्मचारी Steno AG-2 चतुर्थ-श्रेणी-कर्मचारी MLT-Trf-30-06-2025 SN-Trf-2-30-06-2025 document-9

Also read :- CG Health Department Transfer News 

Author photo