
छत्तीसगढ़ी में I Love You कैसे बोलते हैं | I love you in Chhattisgarhi Translation| Hindi To Chhattisgarhi Translation
I love you in Chhattisgarhi: हम अपने The Better Chhattisgarh के पाठक के लिए छत्तीसगढ़ी से सम्बंधित कुछ ना कुछ नया लेकर आते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ एक चीज लेकर आये हैं, छत्तीसगढ़ी में I Love You कैसे बोलते हैं। छत्तीसगढ़ की मिठास भरी बोली छत्तीसगढ़ी में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका भी खास होता है। अंग्रेज़ी में हम जिसे I Love You कहते हैं, उसे छत्तीसगढ़ी में आप बड़ी सरलता और आत्मीयता से कह सकते हैं, “मैं तोला मया करथंव।” या फिर “मैं तोर ले मया करथौं”।
यहां मया शब्द का मतलब होता है प्रेम या प्यार और करथौं का मतलब करता हूं। कई लोग इसे और भी सरल बना कर कहते हैं — “तैं मोला बहुत बने लागथस।”, जिसका मतलब होता है तुम मुझे बहुत अच्छे लगते हो/लगती हो।
छत्तीसगढ़ी में प्यार जताने के लिए शब्द भले सरल हों, पर उनकी मिठास दिल को छू जाती है। गांव-देहात में लोग सीधे-सीधे I Love You नहीं कहते, बल्कि मया, मोहब्बत, अइसनेच मोर संग रहबे जैसे शब्दों में अपने दिल की बात कह देते हैं।
How to say I Love You in Chhattisgarhi: तो अगली बार जब आप किसी छत्तीसगढ़िया दोस्त या अपने खास को प्यार जताना चाहें, तो अंग्रेज़ी के I Love You की जगह कह दीजिए,
“मैं तोर ले मया करथौं”,
यकीन मानिए, सुनने वाला भी खुश हो जाएगा!
नीचे हमारे Hindi-Chhattisgarhi Translator का उपयोग करें।