छत्तीसगढ़ी शब्द ओन्हारी का तात्पर्य रबी फसलों से है। रबी की फ़सल सामान्यतः अक्टूबर -नवम्बर के महिनों में बोई जाती हैं। इन फसलों की बुआई के समय कम तापमान तथा पकते समय खुश्क और गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। उदाहरण के तौर पर गेहूँ, जौ,आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर व सरसों रबी की प्रमुख फसलें मानी जाती हैं।
Also Read: नेशनल अवार्ड छत्तीसगढ़ की फिल्म ‘भूलन द मेज’ : जिसने देश में ही नहीं विदेश में भी लूटी वाहवाही