October 14, 2024
Chhattisgarh toll free number

Chhattisgarh toll free number

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों योजना और सेवाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए चलाई जा रही मुफ्त फोन लाइन नम्बर (Chhattisgarh Toll Free Number) इस प्रकार से है –

ServiceHelpline Number
COVID-190771-2235091/104
Flood Control Room – Collectorate Raipur0771-2413233
Police112
Mahatari Express102
Health Care and Health Counseling Center104
Sanjivani Express108
Woman Helpline1091
Child Helpline1098
Electricity problem1912
Bal Adhikar Sanrakshan Aayog1800-233-0055
Kisan Call Center1800-180-1551
For complaints related to Ration Card1800-233-3663
Airport0771-2418167
Railway139
Chhattisgarh toll free number

Table of Contents

मितान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Mitan Toll Free Number- 14545

शासकीय कार्यों को आसान करने हेतु सभी शासकीय कार्य जैसे – जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं सभी शासकीय कार्यों का घर पहुंच सेवा के लिए ।

पुलिस टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Police Toll Free Number- 100

आपातकालीन पुलिस सेवा हेतु यह हेल्पलाइन नंबर पूरे भारत देश के लिए है।

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Electricity Department Toll Free Number – 1912

बिजली सम्बन्धित शिकायत के लिए

फायर ब्रिगेड टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Fire Brigade Toll Free Number- 101

देश मे कहीं भी आग लगने जैसे आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने के लिए।

महतारी एक्सप्रेस टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Mahatari Express Toll Free Number- 102

प्रसव के लिए अस्पताल पहुँचाने एवं वापसी हेतु निशुल्क वाहन।

निशुल्क स्वस्थ्य सलाह टोल फ्री नंबर -Chhattisgarh Free Health Advice Toll Free Number- 104

चिकित्सा परार्मश के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर।

संजीवनी एक्सप्रेस टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Sanjivani Express Toll Free Number- 108

आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाने के लिए।

एक्के नंबर सब्बो बर टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Toll Free Number- 112

यह नम्बर सभी सेवाओं के लिए उपयुक्त है इसे हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य हेतु हेल्पलाइन नम्बर बनाया गया है।

महिला एवं बालिका संरक्षण टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Women and Girl Protection Toll Free Number – 1091

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा तथा संरक्षण के लिए ।

चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर Chhattisgarh Child Line Toll Free Number- 1098

बच्चों की सहायता के लिए ।

मुक्तांजली वाहन टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Muktanjali Vahan Toll Free Number – 1099

सरकारी अस्पताल में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर शव को घर तक पहुँचाने के लिए ।

यहाँ और भी कुछ Chhattisgarh toll free number दिए हुए हैं:

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Gramin Bank Toll Free Number – 1800 233 2300

बैंक सम्बंधित सर्विस, योजना और लेन-देन के शिकायत या पूछताछ के लिए।

छत्तीसगढ़ आबकारी टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Abkari toll free number – 0771-4287925

आबकारी विभाग सम्बन्धित सहायता या शिकायत के लिए।

छत्तीसगढ़ पीएससी या सीजी पीएससी टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh psc or CGPSC toll free number – 0771-4024235, 2444151

छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा सम्बंधित जानकारी, सहायता और शिकायत के लिए।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh Ration card Toll free number – 1800 233 3663

राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों और सहायता के लिए।

छत्तीसगढ़ जीएसटी टोल फ्री नंबर – Chhattisgarh GST Help Desk Toll free number – 0120-4888-999

जीएसटी से संबंधित शिकायतों और सहायता के लिए।

Also Read: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद सेनानी वीर नारायण सिंह, जब बीच चौराहे पर तोप से उड़ा दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *